Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Sunday 30 December 2018

कक्षा 6(छठी) में फेल हो गई थीं राजस्थान की ये कलेक्टर, फिर अपनी​ जिद और जज्बे से बनीं IAS टॉपर

कक्षा 6(छठी) में फेल हो गई थीं राजस्थान की ये कलेक्टर, फिर अपनी​ जिद और जज्बे से बनीं IAS टॉपर


IAS रुक्मणि रियार ने हाल ही में बूंदी जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जो आम जन जिलेभर से जिला कलेक्ट्रेट आते हैं, उसकी समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही लोगों में यह विश्वास रहे कि प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।



एजुकेशन डेस्क :

 चंडीगढ़ में पैदा हुई रुक्मिणी रायर ने 2011 में आईएएस परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मास्टर्स डिग्री लेने के बाद उन्होंने फर्स्ट टाइम में यह कामयाबी हासिल की थी। रुक्मिणी की कामयाबी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि अपने नाम की। 6वीं क्लास में हो गई थीं फेल...




● एक इंटरव्यू में IAS रुक्मिणी ने बताया था कि जब वे छठी कक्षा में पढ़ती थीं, तब स्कूल में फेल हो गई थीं।
●उन्हें डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में भेजा गया था।
● बोर्डिंग स्कूल के दबाव को झेलना उनके लिए मुश्किल हो गया था।
●पढ़ाई में रुचि कम होने लगी, लेकिन असफलता को उन्होंने अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।



डिप्रेशन में रहने लगीं थी :

●फेल होने के बाद परिवार के लोग और शिक्षकों के सामने जाने की उनकी हिम्मत नहीं होती थी। यह सोचकर शर्म आती कि बाकी लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे।
● महीनों इस टेंशन में रहने के बाद उन्होंने सोचा कि इस समस्या से उन्हें खुद ही बाहर निकलना है।
● इसी डर को उन्होंने अपनी प्रेरणा बना लिया। उन्होंने यह तय कर लिया कि बहाने बनाना या दूसरों को दोष देने का कोई फायदा नहीं।






स्टूडेंट्स के लिए दिये संदेश :

●वे कहती हैं, यदि ठान लें तो असफलताएं हमारा रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं।
●धैर्य और योजना के साथ तैयारी की जाए तो दुनिया की किसी भी परीक्षा में पास होना संभव है।
●असफलता ने उन्हें इतना मजबूत बना दिया कि वे हर काम पूरी तैयारी के साथ करने लगी।
● IAS परीक्षा में शामिल होने से पहले उन्होंने कई NGO के साथ काम किया, ताकि देश की हालत को बेहतर समझ सकें।
● उन्होंने कभी पढ़ाई छोड़ने या कोई गलत कदम उठाने के बारे में नहीं सोचा।



No comments:

Post a Comment