Oppo R17 Pro available on Paytm Mall: Price, features and other Details:
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) अपना नया SmartPhone Oppo R17 Pro मंगलवार को यानि 04/12/2018 को भारत में लॉन्च किया। कंपनी इस फोन को मुंबई में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया था।
6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले Oppo R17 Pro स्मार्टफोन में 2340*1080 Pixel का रिजॉल्यूशन होगा। इसका रेशियो 19:5:9 होगा। कंपनी ने फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो यह 6/8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा।
Camera Features:
Oppo R17 Pro में कंपनी ने एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया है। वहीं, कैमरे की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा। रियर कैमरा 12MP (मेगापिक्सल) और 20 MP (मेगापिक्सल) का होगा। इसके अलावा कंपनी ने सेल्फी खींचने वालों के लिए फ्रंट में 25 MP (मेगापिक्सल) का कैमरा दिया है।
Battery...Features..
Oppo के इस नए स्मार्टफोन को 3650 MAH की बैटरी के साथ उतारा गया। जिसमें Oppo की VOOC चार्जिंग दी गयी। इसका मतलब है कि 10 मिनट की चार्जिंग पर 40% मोबाइल चार्ज हो जाएगा।
Oppo R17 Pro की कीमत :
कंपनी ने अभी तक Oppo R17 Pro स्मार्टफोन की भारत में कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसकी कीमत चीन में 3999 CNY (तकरीबन 40,800 रुपये) है। यह कीमत Oppo R17 Pro के बेस मॉडल यानि 6 GB RAM और 128 GB Storage वाले की हो सकती है। इसके अलावा टॉप मॉडल जिसमें कंपनी ने 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी है, उसकी कीमत चीन में CNY 4299 (तकरीबन 43900 रुपये) रखी गई है।
खरीदने के लिंक पर क्लिक करें: Click Here
No comments:
Post a Comment