Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Saturday, 12 January 2019

2020 में अमरीका की राष्ट्रपति बन सकती हैं तुलसी गेबार्ड (TULSI GABBARD)!!

2020 में अमरीका की राष्ट्रपति बन सकती हैं तुलसी गेबार्ड (TULSI GABBARD)!!

अमरीका के हवाई से डेमोक्रेट पार्टी की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में राष्ट्रपति चुनावों में उतर सकती हैं। हालांकि इसका उन्होंने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। तुलसी गेबार्ड ने कहा कि,  'मैंने चुनाव लड़ने का सोच लिया है। और इसका ऐलान अगले हफ्ते तक कर सकती हूं। ऐसी कई वजह हैं, जिन्हें देखते हुए मैंने यह फैसला किया है'।


तुलसी गेबार्ड 2013 से अमेरिका के हवाई राज्य से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट सांसद हैं। वे अमेरिकी संसद में जगह बनाने वाली पहली हिंदू भी हैं। तुलसी गेबार्ड का जन्म अमेरिका के समोआ में एक कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनकी मां कॉकेशियन हिंदू हैं। इसी के चलते तुलसी गेबार्ड शुरुआत से ही हिंदू धर्म की अनुयायी रही हैं। सांसद बनने के बाद तुलसी ने भगवद गीता के नाम पर शपथ ली थी। चार बार की सांसद भारत अमेरिका के संबंधों की बड़ी समर्थक हैं।

No comments:

Post a Comment