Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Tuesday 2 July 2019

SSC ने GD Constable के लिए निकालीं 58373 वैकेंसी, जानें कौन-कौन से डिपार्टमेंट में होगी भर्ती

SSC ने GD Constable के लिए निकालीं 58373 वैकेंसी, जानें कौन-कौन से डिपार्टमेंट में होगी भर्ती..



CAPFs की ओर से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा.





SSC GD Constable 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्सटेबल (GD) पोस्ट के लिए कुल 58373 वैकेंसी निकाली हैं. ये पोस्ट्स पर भर्ती CAPFs डिपार्टमेंट्स के अंतर्गत की जाएगी. CAPFs की ओर से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा. कॉन्सटेंबल पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए SSC की ओर से एग्जाम इन डिपार्टमेंट्स में भर्ती के लिए लिया जाएगा.


-बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
-सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)
-सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
-इंडो तिबेतन बोर्डर पुलिस (ITBP)
-सशस्त्र सीमा बल (SSB)
-नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)



No comments:

Post a Comment