सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' हुई ऑनलाइन लीक, क्या कमाई पर पड़ेगा असर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' आज यानी कि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। सलमान के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर्स में फैन्स की भीड़ लग गई। लेकिन अब सलमान और उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की फिल्म 'दबंग 3' ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म तमिलरॉकर्स पर लीक हुई है।
बता दें कि सलमान ने इस फिल्म को लीक होने से बचाने के लिए काफी कोशिश की थी। इतना ही नहीं, शूट के दौरान भी सलमान ने पूरी सेक्योरिटी रखी थी ताकि फिल्म के सेट से भी कोई फोटो लीक ना हो, लेकिन अब फिल्म ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फिल्म तमिलरॉकर्स पर लीक हुई हो। इससे पहले कई फिल्में फिर चाहे वो बॉलीवुड की हो, हॉलीवुड की हो या साउथ की। ज्यादातर फिल्में इसमें लीक हुई हैं।
वैसे बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, 'दबंग 3' की अच्छी शुरुआत हुई है। इसे बॉक्स ऑफिस पर 30-35 पर्सेंट की ओपनिंग मिली है। लेकिन कहीं लीक होने से फिल्म की कमाई पर कोई असर ना पड़े। बता दें कि दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजेकर और अरबाज खान हैं।
Salman Khan's 'Dabangg 3' leaked online, will it affect earnings?
Salman Khan's most awaited film Dabangg 3 has been released today i.e. on Friday. Salman's fans were eagerly waiting for this film and when the film was released today, there was a crowd of fans in theaters. But now there is bad news for Salman and his fans. According to reports, Salman's film Dabangg 3 has been leaked online. The film has leaked on TamilRockers.
Let me tell you that Salman tried a lot to save this film from being leaked. Not only this, during the shoot too, Salman had kept full security so that no photos were leaked from the film's set, but now the film itself has leaked online.
This is not the first time that a film has leaked on TamilRockers. Before this, many films, be it Bollywood, Hollywood or South. Most of the films have leaked into it.
Well according to Box Office India.com, 'Dabangg 3' has started well. It has got 30–35% opening at the box office. But leaking elsewhere did not affect the film's earnings. Please tell that Dabangg 3 has been directed by Prabhudheva. The film stars Sonakshi Sinha, Sai Manjekar and Arbaaz Khan opposite Salman.
No comments:
Post a Comment