Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Wednesday 1 April 2020

Lockdown in Badaun : यूपी के बदायूं जिले में मस्जिद-मदरसों में छापामारी, 38 लोग बाहर के मिले

दिल्ली में तब्लीगी जमात प्रकरण सामने आने के बाद जिले में मस्जिदों की तलाशी हो रही कि भीड़ तो जमा नहीं की जा रही। मंगलवार देर रात एसपी देहात डॉ.एसपी सिंह के निर्देशन में सहसवान एसडीएम लाल बहादुर सीओ रामकरन ने पुलिस टीम के साथ सहसवान की मस्जिदों व मदरसों में छापामारी की तो गैर प्रांतों और जनपदों के के 38 लोग मिले हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि यह लोग 22 मार्च से पहले ही यहां पहुंच गए थे। फिलहाल सभी को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया है। सभी का मेडिकल परीक्षण करने दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी।

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तहसील के पास स्थित मस्जिद में छापामारी की तो वहां छह लोग मिले। ये खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहे हैं। इसके अलावा मुहल्ला नसरुल्लागंज में स्थित एक मदरसे में टीम पहुंची तो वहां 16 लोग पकड़े गए। इनमें चार तेलंगाना और बाकी बुलंदशहर के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सहसवान के ही गांव भवानीपुर खैरू में भी 9 लोग बाहर के मिले हैं। अन्य कुछ गांवों में भी खुफिया तंत्र को सक्रिय करके ऐसे लोगों की तलाश करने का निर्देश एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दिया है। ताकि सभी के यहां पहुंचने की वजह स्पष्ट होने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। इन लोगों को यहां कौन ठहराए हुए था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment