Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Saturday 30 January 2021

BCECEB DECE LE : बीसीईसीईबी मेरिट लिस्ट में मिली गड़बड़ी, दूसरी काउंसिलिंग रद्द हुई

 



बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने डीईसीई (एलई) की मेधा सूची में गड़बड़ी पाई है। इंजीनियरिंग नामांकन में हुई गड़बड़ी के बाद इस बार डीईसीई नामांकन प्रक्रिया में भी 49 अभ्यर्थियों के सीट आवंटन में त्रुटि पायी गयी। इसके बाद बीसीईसीईबी ने सेकेंड राउंड के तहत सीट आवंटन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। जांच में पाया गया कि 49 अभ्यर्थियों का आवंटन बदला गया है। इसमें 12 नये अभ्यर्थियों का सीट आवंटन हुआ और 11 अभ्यर्थियों को सीट आवंटन नहीं हुआ। सेकेंड राउंड के तहत नये सिरे से सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। एलॉटमेंट ऑर्डर निकाल कर दो से चार फरवरी तक नामांकन ले सकते हैं। 

वैसे सभी अभ्यर्थी जिनका सीट पहले भी आवंटन हुआ था, उन्हें भी दो से चार फरवरी को पुन: उपस्थित होना होगा। वैसे अभ्यर्थी जो 25 जनवरी तक नामांकन करा चुके हैं उनका मूल प्रमाण पत्र संबंधित संस्थान में जमा है। साथ ही उनका संशोधित सीट आवंटन में किसी दूसरे संस्थान में सीट आवंटन हुआ है तो अभ्यर्थी संबंधित संस्थान से अपना सभी मूल प्रमाण पत्र वापस प्राप्त कर लें और नये आवंटित संस्थान में जाकर एडमिशन लें। डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेकेंड ईयर के नामांकन के लिए सेकेंड राउंड सूची जारी कर दी गयी। वहीं इंजीनियरिंग नामांकन में हेराफेरी कर कई छात्रों की मेरिट में गड़बड़ी कर दी गयी थी।

No comments:

Post a Comment