Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Monday 25 January 2021

NEET 2021 छात्रों को मिली बहुत बड़ी सौगात - Good News For NEET 2021 All Students

यूपी : आईएएस, पीसीएस, नीट व जेईईई की निशुल्क कोचिंग के लिए खुलेंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के चौथे समारोह में प्रदेश के युवाओं के रोजगार, श्रमिकों की सुरक्षा और प्रतिभाओं के सम्मान और जिलों के विकास के लिए पांच बड़ी घोषणाएं कीं। यूपी के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 18 मंडल मुख्यालयों में निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही पांच प्रतिभाओं को हर वर्ष यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित करने, प्रत्येक जिले में स्थापना दिवस जैसे महोत्सव मनाने, प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देने और प्रदेश की जीडीपी के साथ हर जिले के भी जीडीपी की गणना कराने का एलान भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज और राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहे 30 हजार युवाओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया था। तब ही यह तय किया था कि भविष्य में प्रदेश के युवाओं को कोचिंग के लिए अपने जिले या प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के दिन से सरकार पहले चरण में प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रही है। राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के भवनों में संचालित होने वाले अभ्युदय कोचिंग सेंटर में नीट, आईआईटी-जेईईई, एनडीए, सीडीएस और यूपीएससी की सभी प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्युदय में देश की सबसे अच्छी कोचिंग व्यवस्था होगी जहां पर प्रदेश के अधिकारी अपनी सेवा देंगे। कोचिंग सेंटर के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जा रहा है। विद्यार्थी कोचिंग सेंटर में उपस्थित होने के साथ घर बैठे वर्चुअल भी कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नया मंच प्रदान करने के साथ नई उड़ान के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी

No comments:

Post a Comment