Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Friday 7 October 2022

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नये एडमिशन की नहीं मिली इजाजत, घट जायेंगी राज्य में 300 सीटेंNo permission for new admission in MBBS in three medical colleges of Jharkhand, 300 seats in the state will be reduced

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नये एडमिशन की नहीं मिली इजाजत, घट जायेंगी राज्य में 300 सीटें



No permission for new admission in MBBS in three medical colleges of Jharkhand, 300 seats in the state will be reduced



रांचीः राजधानी रांची नेशनल मेडिकल काउंसिल ने झारखंड के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र में एमबीबीएस में एडमिशन की इजाजत अब तक नहीं दी है. इन कॉलेजों में हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, पलामू का राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज और दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इन तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं. माना जा रहा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी की वजह से एनएमसी की ओर से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यहां एडमिशन की उम्मीद लगाये स्टूडेंट्स निराश हैं.

Ranchi: The capital Ranchi National Medical Council has not yet given permission for MBBS admission in three government medical colleges of Jharkhand in this session. These colleges include Sheikh Bhikhari Medical College in Hazaribagh, Raja Medini Rai Medical College in Palamu and Phoolo Jhano Medical College in Dumka. There are 100-100 MBBS seats in these three colleges. It is believed that due to lack of infrastructure and teachers, the green signal is not being received from the NMC. In such a situation, the students hoping for admission here are disappointed.

930 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग 
झारखंड में कुल छह सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं. जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होती है. सरकार कॉलेजों में कुल 680 सीटें हैं. जबकि दो निजी कॉलेजों में 250 सीटें हैं. इस तरह राज्य में एमबीबीएस के लिए कुल 930 सीटें हैं. एनएमसी की ओर से तीन मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की अनुमति नहीं मिलने पर सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटों की संख्या मात्र 350 रह जायेगी. नीट के आधार पर एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. अभ्यर्थियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने राज्य और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य में पूर्व से स्वीकृत सभी 930 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की इजाजत दी जाये.

Counseling for admission to 930 seats
 There are a total of six government medical colleges and two private medical colleges in Jharkhand. Where does MBBS study. There are total 680 seats in government colleges. While there are 250 seats in two private colleges. In this way, there are total 930 seats for MBBS in the state. If the NMC does not allow admission in three medical colleges, the number of medical seats in government colleges will be reduced to only 350. The process of counseling for admission in MBBS on the basis of NEET is going to start soon. Candidates and various political parties have urged the state and central government to allow counseling for admission to all the 930 pre-approved seats in the state.


गौरतलब है कि हजारीबाग, पलामू और दुमका के मेडिकल कॉलेज वर्ष 2018 में स्थापित हुए थे. इन तीनों कॉलेजों में 2019 में 100-100 सीटों पर दाखिले की इजाजत मिली थी, लेकिन दूसरे वर्ष नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने इन कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी के चलते एडमिशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि राज्य सरकार द्वारा इन कॉलेजों में तय समय सीमा के भीतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की अंडरटेकिंग दिये जाने के बाद एनएमसी ने 2021 के दिसंबर में यहां एमबीबीएस में एडमिशन की इजाजत दे दी थी.

 Significantly, the medical colleges of Hazaribagh, Palamu and Dumka were established in the year 2018. In these three colleges, admission was allowed on 100 seats each in 2019, but in the second year, the National Medical Commission (NMC) had banned admission in these colleges due to lack of infrastructure and teachers. However, after the state government gave undertaking to provide infrastructure in these colleges within the stipulated time frame, NMC had allowed admission in MBBS here in December 2021.


No comments:

Post a Comment