Technical Hindi Guruji

आपकी हर मोड़ पर Technical Hindi Guruji

Monday 8 January 2024

Honda SP 125: कंपनी के इस ऑफर को देख शोरूम में मची लूट, हे भगवान इतनी सस्ती। ये कैसे हुआ 🤔

Honda SP 125: कंपनी के इस ऑफर को देख शोरूम में मची लूट, हे भगवान इतनी सस्ती। ये कैसे हुआ 🤔



Honda SP 125: होंडा एसपी 125 होंडा मोटरसाइकिल इंडिया की ओर से पेश की जाने वाली शानदार मोटर साइकिल है। यह एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल के रूप में हाल ही में भारत में लॉन्च की गई है और वर्तमान में यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल के रूप में सामने आई है।  

बता दे की होंडा मोटरसाइकिल डीलरशिप के आधार पर बैंक ऑफर बेस्ट EMI Plan देती है। अगर आप एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्कूटी लुक बाइक की तलाश कर रहे हैं। तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए सबसे शानदार होने वाली है। कंपनी ऑफर Best EMI Plan पर शानदार ऑफर दे रही है। नीचे आपको जानकारी दी गई है। 

Honda SP 125 Price In India:
होंडा एसपी 125 भारत में तीन वेरिएंट में पेश की गई है। जिसमें इसकी पहली वेरिएंट की कीमत 86,747 रुपये दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,747 रुपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 91,294 रुपए है।  


Honda SP 125 EMI Plan:
होंडा एसपी 125 पर कंपनी की ओर से इस बेस्ट EMI Plan शानदार ऑफर की शुरुआत की है। जिसकी मदद से आप इसे मात्र 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर होंडा एसपी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। इस डाउन पेमेंट के साथ यह आपको 3 साल के कार्यकाल पर 12% के ब्याज दर से 2,583 रुपए प्रति महिना जमा कर इसे ले सकते है।

Note:- यह EMI Plan आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते है अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।

Honda SP 125 Mileage:
होंडा एसपी 125 में 124 सीसी का शानदार इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ यह मोटरसाइकिल 65 से 70 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की है।  

Honda SP 125 Engine:
अगर SP 125 के इंजन की बात करें तो इसके साथ आपको 123.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.5bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.9nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 Features:
इसकी सुविधा सूची में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर स्टैन्ड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। 

No comments:

Post a Comment